Story Content
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव पिठलोकर निवासी साहब सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले वह अपनी गर्भवती भाभी को बुढ़ाना के नर्सिंग होम में लेकर अस्पताल आए थे. अस्पताल के बाहर एक महिला डॉक्टर मिलीं. उसने महिला का चेकअप कराने को कहा और पास के ब्यूटी पार्लर में ले गई.
महिला की हालत गंभीर
वहां पहले से ही दो डॉक्टर मौजूद थे. डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए ब्यूटी पार्लर में ही उसका ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद उससे करीब 10 हजार रुपये ले लिये गये. प्रसव के बाद परिजन महिला को घर ले आए, तभी से उसकी हालत खराब है.
परिजनों ने घटना क्रम बताते हुए सरधना थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी से शिकायत की और सीएमओ मुजफ्फरनगर से भी शिकायत की। सीएमओ मुजफ्फरनगर ने देर रात ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया और जांच के आदेश दिए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.