Hindi English
Login

फायर रेस्क्यू हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की हुई मौत

अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर फ्लोरिडा के फोर्ट लोदार्डेल अपार्टमेंट में एक फायर रेस्क्यू हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 30 August 2023

अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर फ्लोरिडा के फोर्ट लोदार्डेल अपार्टमेंट में एक फायर रेस्क्यू हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और इस हाथ से में लोगों की मौत भी हुई और चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे हादसे में 50 साल के ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ फायर रेस्क्यू कैप्टन टैरीसन जैक्सन की मौत हेलीकॉप्टर के अंदर ही हो गई। इतना ही नहीं अपार्टमेंट में रहने वाली महिला की मौत की भी सूचना मिली है।

कई लोग हुए घायल

मिली जानकारी के अनुसार, ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ विभाग की ओर से यह कहा गया है, कि यह घटना सुबह 8:46 पर फोर्ट लोडरडेल मैं हुई थी। ऐसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर चेतावनी लिए हुए जा रहा था। वही वहां की स्थानीय पुलिस का कहना है कि  नाव पर सवार दो फायर फाइटर दो निवासी और चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

हादसे की जांच

जिस अपार्टमेंट में यह पूरा हादसा हुआ है उसकी बिल्डिंग से धुआं धुआं निकलता ही नजर आ रहा है वही फायरफाइटर भी अपार्टमेंट में पानी डालकर आग को बुझाने में जुटे हुए थे। वही संघीय उद्यान प्रशासन का कहना है कि इस पूरे हादसे की जांच अभी की जा रही है।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.