मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पंचायत के दौरान हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई है. इस गोलीबारी में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. पशु चराने और पुरानी जमीन को लेकर विवाद के बाद पंचायत बुलाई गई. पंचायत के दौरान ही मामला बिगड़ गया और गोलीबारी शुरू हो गयी. फायरिंग और संघर्ष के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
VIDEO | At least four people were killed and four others injured in firing between two groups in Madhya Pradesh's Datia district.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2023
"There was a dispute over goat and buffalo entering the farms of two groups. Today, they met over a panchayat to resolve the issue but one of the… pic.twitter.com/Vr78055zeW
विवाद का निपटारा
यह पूरा मामला रेड़ा गांव का है. बताया गया है कि पूरा मामला खेत में जानवर घुसने के विवाद को लेकर है. दो दिन पहले भी इन दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. आज इस विवाद का निपटारा होना था. पंचायत हो रही थी तभी दोनों के बीच विवाद हो गया. आमने-सामने की गोलीबारी में कुल पांच लोगों की जान चली गई. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी अभी भी फरार हैं.
घायलों को अस्पताल भेजा गया
शुरुआत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई. यह दतिया जिला मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जिला है. यह मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है क्योंकि इसमें शामिल दोनों पक्ष अलग-अलग जाति के हैं और इसे जातीय रंग दिया जा रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.