Story Content
बीती रात 15 सितम्बर 2023 को छत्तीसगढ़ और राजसथान क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी ,छत्तीसगढ़ क्रिमब्रांच एसपी श्री सदानंद कुमार को शिकायत मिली की ,पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, में अवैध रूप में कुछ विद्यार्थियों का दाखिला करवाया गया है जिसका संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ क्रिमब्रांच एसपी श्री सदानंद कुमार की टीम और राजसथान क्राइम ब्रांच की सहायता से पकड़ा गया राजेश मीणा 29 जयपुर , विकास तोमर 38 रायपुर कुछ अन्य साथियो के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस के मुखबिर ने बताया की फ़ैल छात्र और अन्य दो का दाखिला किसी व्यक्ति ने किसी के जरिये मोती रकम देकर 1 करोड़ देकर करवाया गया है आरोपियों के पास से 37.5 लाख नकद , 5 लैपटॉप और दाखिला दिलवाये गए विद्यार्थियों के दस्तावेज बरामद किये गए है फरार व्यक्ति का नाम निशांत उर्फ़ जॉली बताया जा रहा है तलाश जारी है
छत्तीसगढ़ क्रिमब्रांच एसपी का कहना है की उनको मिली जानकारी के मुताबिक उनकी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है इसके तार दिल्ली के बड़े बड़े लोगो के साथ शामिल है आरोपियों से पूछताछ जारी है 10 दिन की रिमांड कोर्ट से ली गयी है पुलिस रिमांड में कुछ विद्यार्थियों का नाम सामने आया है आशंका है की पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल है Vice-Chancellor Dr. A.K. Chandrakar से पूछताछ के लिए टीम रवाना हुई है बाकि की जानकारी में कुछ DELHI ,MP, UP के एजुकेशन कंसलटेंट के नाम भी सामने आये है तीन टीम को उनलोगो की तलाश में भेजा जा चूका है। ...
Comments
Add a Comment:
No comments available.