Story Content
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक युवती के साथ दर्दनाक घटना घटी है, जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान है। एक युवती को उसके परिजनों द्वारा जलाकर मारने का प्रयास करने की घटना सामने आई है। युवती के प्रेग्नेंट होने के बाद उसके भाई और मां ने पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है। इसके चलते युवती 70 प्रतिशत तक जल गई। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत काफी खराब बताई जा रही है।
दरअसल ये पूरी घटना थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र की है। जहां पर एक युवती का अपने गांव के ही एक युवक के साथ अफेयर चल रहा था और वो प्रेग्नेंट हो गई। जब घरवालों को इसका पता चला तो वो भड़क उठे। जब उन्होंने युवती की जांच कराई तो वो प्रेग्नेंट निकली। ऐसे में युवती के घरवालों ने उसे जंगल में ले जाकर जिंदा जलाने का काम किया।
मामले से जुड़ी बाकी अहम जानकारी
डॉक्टर ने युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया। युवती का इलाज फिलहाल जारी है। फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी इस वक्त जारी है। इस पूरे मामले को लेकर हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने अपनी बात में कहा- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम नवादा खुर्द में एक युवती को उसके परिजनों ने मारने का प्रयास किया है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़िता को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से पीड़िता को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.