Story Content
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में 17 महीने बाद सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे सचिन थापन ने किया है। सचिन ने मूसेवाला की हत्या की वजह और मौत की तारीख कब तय हुई इसका भी खुलासा किया है.
मूसेवाला की हत्या
सचिन के मुताबिक 2021 में कबड्डी कप हुआ. यही घटना मूसेवाला की हत्या की वजह बनी. इस कार्यक्रम का आयोजन बंबीहा गैंग ने किया था. इसके बाद ही हत्या की साजिश रची गयी. सचिन ने बताया कि इस दौरान वह जेल में था लेकिन उसे पता चल गया था कि मूसेवाला की हत्या कर दी जायेगी.
कबड्डी कप का आयोजन
सचिन को अजरबैजान से भारत लाने के बाद मानसा पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई. सचिन थापन ने बताया कि वह अगस्त 2021 में लॉरेंस बिश्नोई के साथ राजस्थान की अजमेर जेल में बंद था. उस दौरान पंजाब में कबड्डी कप का आयोजन होना था. इस कबड्डी कप का आयोजन बंबीहा गैंग द्वारा किया जा रहा था.
मूसेवाला को गाली दी
लॉरेंस ने मूसेवाला को फोन पर कहा था कि वह इस कप में न जाएं. लॉरेंस के मना करने के बावजूद सिद्धू मूसेवाला वहां गया. बाद में लॉरेंस ने फोन पर मूसेवाला से पूछा कि उसके मना करने के बावजूद वह वहां क्यों गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सचिन थापन ने बताया कि लॉरेंस ने मूसेवाला को गाली दी, मूसेवाला ने भी लॉरेंस को उसी अंदाज में जवाब दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.