Hindi English
Login

बच्चो को क्वालिटी शिक्षा देने में अब नहीं आएगी कोई रुकावट, कैसे करे अपने बच्चो की एजुकेशन प्लानिंग

हरेक अभिभावक अपने बच्चो को अच्छे से अच्छे स्कूल पे पढ़ाना चाहता है लेकिन ऐसा सभी के लिए संभव नहीं हो पता है इसका मुख्य कारण है स्कूलों की मोटी फीस।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 17 November 2023

हरेक अभिभावक अपने बच्चो को अच्छे से अच्छे स्कूल पे पढ़ाना चाहता है लेकिन ऐसा सभी के लिए संभव नहीं हो पता है इसका मुख्य कारण है स्कूलों की मोटी फीस। वैश्विक महामारी के बाद तो यह समस्या और ज्यादा बाद गयी है लोगो की नौकरी, सैलरी कम हुई है और महंगाई ने तो आम आदमी का शिक्षा बजट बिगाड़ दिया है।

फीस फाइनेंसिंग की सुविधा

आपका बजट भी प्रभाबित न हो, और आपका बच्चा भी अपनी पढाई सुचारु रूप से कर सके इसके लिए देश में कुछ स्टार्टअप ने फीस फाइनेंसिंग की सुविधा प्रदान की है जो की एजुकेशन लोन से एक दम अलग, कोई व्याज भी नहीं लगता, साथ ही साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है जिसको आप अन्य कोर्सेज या कही और इस्तेमाल कर सकते है।  इसके साथ साथ बच्चो की एजुकेशन का इन्सुरेंस  होता है ताकि किसी अनहोनी की घटना में उसकी पढाई न रुके ?

छात्रों को मुफ्त बीमा की सुविधा

पेरेंट्स की इस समस्या को समझते हुए और उसका हल निकालने के लिए स्टार्टअप फिनटेक कंपनी LEO1 (लियो 1) ने फीस फाइनेंसिंग जैसी  सर्विस की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत आप फीस को आसान किश्तों में वो भी बिना किसी ब्याज के चुका सकते है।  देश  के 13000  से  ज्यादा स्कूल और अन्य शैक्षिक संस्थानों के साथ यह कंपनी अपना समझौता कर चुकी है और अब तक 30  लाख  से ज्यादा पैंरंट्स को फीस फाइनेंस करने के सोल्यूशन प्रदान किए हैं। साथ ही LEO1 (लियो 1) छात्रों को मुफ्त बीमा की सुविधा भी ऑफर कर रही है जिसके अंतर्गत किसी भी तरह की अनहोनी होने पर कंपनी शैक्षिणिक संस्थान को बच्चो की पूरी फीस देती है।  

बच्चो की एजुकेशन फीस 

LEO1 (लियो 1) के फाउंडर रोहित गजभिये ने कहा, “हमारा उद्देश्य सभी लोगों तक क़्वालिटी एजुकेशन की पहुंच उपलब्ध कराना है। हम पूरे भारत में अपनी पहुँच का विस्तार कर रहे है। हमारा मॉडल दोनों के लिए है, हम न केवल बच्चो की एजुकेशन फीस को फाइनेंस की सुविधा प्रदान करते है वल्कि शैक्षिणिक संस्थान को भी फाइनेंस की सुविधा प्रदान करते है, संस्थान को हम बच्चों की पूरे साल की फीस एक साथ दे देते है और बच्चों  से आसान किश्तों में लेते है।  

LEO1 (लियो 1) पहले से ही 100 से ज्यादा शहरों में अपना संचालन कर रहा है और कंपनी के नेटवर्क में इस समय 13 हजार से  ज्यादा शिक्षा संस्थान है जिसमे 30 लाख से अधिक छात्रों को फीस फाइनेंसिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। LEO1 (लियो 1) से जुड़े कुछ प्रमुख नाम में एमिटी यूनिवर्सिटी, फ्रैंकफिन और आकाश इंस्टिट्यूट आदि है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.