Story Content
लड़का हो या लड़की, शादी से पहले यह सवाल हर किसी के लिए अहम होता है. सवाल यह है कि आप कैसा जीवनसाथी चाहते हैं? इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़कियां हैं. लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. उनका कहना है कि आज की पीढ़ी की सोच बहुत अजीब हो गई है.
No wonder these woke Hindu girls end up in refrigerator or suitcase.. #NepalEarthquake #DelhiNCR #deepfake #BANvSL #KH234 #AngeloMathews #RashmikaMandanna #AliaBhatt Creepy #ThugLife Diwali pic.twitter.com/oUzxRj5mER
— Suchitra Das (@Suchitra_Dass) November 6, 2023
दरअसल, एक महिला लोगों के बीच सवाल-जवाब करने के इरादे से पहुंचती है. वह तीन लड़कियों के बीच जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि तुम्हें भगवान राम जैसा जीवनसाथी चाहिए या रावण जैसा? एक लड़की ने जो जवाब दिया उसे सुनकर सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए. इनमें से एक लड़की का कहना है कि वह रावण को चुनेगी.
आज की पीढ़ी की सोच
33 सेकेंड के इस वीडियो में लड़की जवाब देती है रावण की तरह. इसके पीछे वह वजह बताती हैं, ''क्योंकि रावण सीता जी से प्रेम करता था. उसने सीता जी को बिना छुए ही उनका अपहरण कर लिया. कलयुग आज जैसा ही है. वैसे देखा जाए तो पुरुषों को अपनी पत्नी और समाज दोनों के प्रति थोड़ा हावी होना चाहिए. रावण ने सीता जी का अपहरण कर लिया था. परन्तु वह उन्हें बिना छुए अपने साथ ले गया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.