Hindi English
Login

Bullet Train Ticket Price: देश की पहली बुलेट ट्रेन का किराया हवाई जहाज से, कम जाने कीमत

बुलेट ट्रेन को अभी 2026 तक पटर‍ियों पर दौड़ने की उम्‍मीद है. बुलेट ट्रेन का काम अभी रुका हुआ है क्योंकि महाराष्‍ट्र में जमीन अध‍िग्रहण पूरा नहीं हो पाया है.

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 05 September 2022

Indian Railways Login:देश की पहली बुलेट चलने की बात इन दिनों  काफी चर्चा में हैं. भारत कि पहली बुलेट ट्रेन को मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने की तैयारी चल रही है. कुछ दिन पहले रेलवे ने इस प्रोजेक्‍ट से जुड़ी प्रोग्रेस र‍िपोर्ट को आम लोगों के साथ शेयर क‍िया था. उस रिपोर्ट में बताया गया गया था की अब तक 162 क‍िमी का पाइल‍िंग वर्क और 79.2 क‍िमी का प‍ियर वर्क (घाट का काम) पूरा हो गया है. देश की पहली बुलेट ट्रेन का लोग बडे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुलेट ट्रेन को अभी 2026 तक पटर‍ियों पर दौड़ने की उम्‍मीद है.बुलेट ट्रेन का काम अभी रुका हुआ है क्योंकि महाराष्‍ट्र में जमीन अध‍िग्रहण पूरा नहीं हो पाया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जमीन अधिग्रहण का काम पुरा होते ही काम में तेजी आएगी.

किराये पर फैसला नहीं 

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी साझा की थी और कहा था क‍ि यात्रीयों की सुविधआ के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. इसका परिणाम भी लोगों के सामने आने लगें हैं इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इन सभी बतों की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के क‍िराये पर भी बात की थी. हालांक‍ि रेलमंत्री ने कोई फिक्स किराये कि राशि नहीं बताए. उन्होने कहा की अभी  बुलेट ट्रेन के किराये के लिए कोई तक कोई फैसला नहीं किया गया है. लेकिन बुलेट ट्रेन का किराया भी  आम लोगों के बजट में ही होगा.

यात्रीयों को मिलेगी सुविधा

रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने बताया क‍ि बुलेट ट्रेन का क‍िराया हवाई जहाज के किराए से कम होगा. बुलेट ट्रेन के किराये के डेली चलने वाली ट्रेनों के फर्स्ट एसी के किराए को आधार बनाया जा रहा है, जो कि बहुत ज्यादा नहीं है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि बुलेट ट्रेन का क‍िराया फर्स्ट एसी के फेयर के बराबर होगा. रेल मंत्री ने कहा की बुलेट ट्रेन में यात्रीयों को बेहतर सुविधा मिलेंगी. उन्होंने यह कहा क‍ि बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट  को पूरा होने के बाद ही किराये को फाइनली तय क‍िया जाएगा.

गौरतलब है कि बुलेट ट्रेन पर‍ियोजना को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है. मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्‍ट पूरा होने के बाद दूसरे रूट पर हाईस्पीड रेल परियोजना को शुरू क‍िया जाएगा. मुंबई से अहमदाबाद के बीच कि कुल दूरी  508 किमी हैं जिसमें में कुल 12 स्टेशन होंगे.



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.