Hindi English
Login

प्रियंका गांधी की सभा से अशोक गहलोत का ऐलान, जानिए क्या है चुनावी वादा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को झुंझुनू जिले में आयोजित चुनावी जनसभा से दो बड़ी घोषणाएं की हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 25 October 2023

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को झुंझुनू जिले में आयोजित चुनावी जनसभा से दो बड़ी घोषणाएं की हैं. मंच पर प्रियंका गांधी की मौजूदगी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 10 हजार रुपये सालाना सम्मान राशि देने की घोषणा की. चुनाव जीतने के बाद गहलोत ने कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को यह सम्मान राशि दो या तीन किश्तों में देने की बात कही.

महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे से पहले सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पेज पर एक ट्वीट पोस्ट किया और राज्य की महिलाओं से झुंझुनू में होने वाली सभा को ध्यान से सुनने का आह्वान किया. प्रियंका गांधी अपने संबोधन में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करने जा रही हैं. सीएम ने लिखा कि जो महिलाएं झुंझुनूं की बैठक में नहीं पहुंच सकीं. वे अपने मोबाइल पर फेसबुक और यूट्यूब पेज के जरिए प्रियंका का संबोधन सुन सकते हैं.

बीमा राशि का भुगतान

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां 25 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. देश में पहली बार कामधेनु योजना शुरू की गई जिसमें पशुओं का बीमा किया गया. बीमित पशु की असामयिक मृत्यु होने पर पशु मालिक को 40 हजार रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा. सीएम गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा दी गई 10 गारंटी का भी जिक्र किया.

हाथ का निशान कांग्रेस की पहचान

सचिन पायलट ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए तीन काले कानून लेकर आई है. उन तीनों कानूनों का देशभर में विरोध हुआ. काले कानूनों के खिलाफ देश के किसानों ने लंबा आंदोलन किया. पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार को देश के किसानों के सामने झुकना पड़ा. उन्होंने कहा कि हाथ का निशान ही कांग्रेस की पहचान है. हमें प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनानी है ताकि राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.