Hindi English
Login

सड़क पर डोसा बनाते नजर आए राहुल गांधी, लोगों के साथ किया शेयर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के जगतियाल जिले में सड़क किनारे एक भोजनालय में डोसा बनाया.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 21 October 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के जगतियाल जिले में सड़क किनारे एक भोजनालय में डोसा बनाया. कांग्रेस सांसद 'विजयभेरी यात्रा' के तहत करीमनगर से जगतियाल के लिए रवाना हुए. वह रास्ते में नुकापल्ली बस स्टैंड पर रुके और एक भोजनालय में गए, जहां उन्होंने एक आदमी से बात की जो डोसा बनाया.


हाथ का बना डोसा

उन्होंने डोसा बनाने के बारे में पूछा और फिर डोसा बनाया. राहुल को डोसा बनाते देख स्थानीय लोग हैरान रह गए. सांसद ने डोसा बनाने वाले से उसकी आय और उसे होने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा. डोसा बनाने के बाद राहुल ने लोगों के साथ सड़क किनारे बैठकर खाया. राहुल ने लोगों को अपने हाथ का बना डोसा भी चखाया. इस दौरान लोग काफी खुश नजर आए.

बीजेपी पर जमकर हमला

राहुल गांधी के इस वीडियो को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर करते हुए कहा कि हर चौराहे पर लोग चाहते हैं कि राहुल जी उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनें. आपको बता दें कि इस दौरान कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा

डोसा बनाने के बाद राहुल गांधी ने सड़क पर बैठकर लोगों के साथ डोसा खाया. इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई और उनसे बातचीत भी की. वहां मौजूद बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटी गयी. इसके जरिए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बीजेपी के खिलाफ लड़ता हूं और मेरे खिलाफ 25 से 30 मामले दर्ज हैं. मेरी लोकसभा सदस्यता भी निलंबित कर दी गई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.