Story Content
सचिन तेंडुलकर इस नाम को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अब ऐसी शख्सियत को कौन अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगा. भारत निर्वाचन आयोग ने भी यही किया है. भारतीय चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को अपने साथ जोड़ लिया है. भारतीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए विश्व क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकन बना दिया है. जिस तरह की छवि सचिन तेंदुलकर की है, इस भूमिका में उनसे बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो सकता था.
सचिन की छवि
इसका मतलब यह है कि भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर अब देशभर में चुनाव आयोग का चेहरा होंगे. आपको बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में भी सचिन की छवि एक साफ सुथरे और बेदाग क्रिकेटर की रही है. 24 साल तक क्रिकेट में रहकर वही छवि बरकरार रखना आसान नहीं है. लेकिन, सचिन ने ऐसा करके दिखाया. और अब क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी छवि वैसी ही बनी हुई है.
खिलाड़ियों का हौसला
सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. यहां उनके काफी फॉलोअर्स हैं. और ये भी एक बड़ी वजह है, जिसके चलते चुनाव आयोग ने उन्हें अपना नेशनल आइकन बनाने का फैसला किया होगा. सचिन को आए दिन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए भी देखा गया है. तो फिर ये जरूरी नहीं कि वो सिर्फ क्रिकेटर ही हों. उन्होंने शतरंज खिलाड़ी प्रग्गनानंद को सबसे कम उम्र के विश्व कप फाइनलिस्ट बनने पर भी बधाई दी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.