Hindi English
Login

मानसून में जल्दी हो जाता है सर्दी जुकाम, तो घर पर बनाएं देसी काढ़ा

मानसून का समय चल रहा है इस मौसम में थोड़ा सा भी भीगने पर सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां हो जाती है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | स्वास्थ्य - 13 September 2024

मानसून का समय चल रहा है इस मौसम में थोड़ा सा भी भीगने पर सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां हो जाती है। अगर आप भी बारिश में भीग गए हैं और आपको सर्दी जुकाम हो गया है तो घर पर ही देसी काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। घर का बना हुआ देसी काढ़ा पीने से सीजनल बीमारियों से राहत मिलती है। काढ़ा पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होता है और आपको जल्दी-जल्दी बीमारियां भी नहीं लगती। 

सामग्री

  • तुलसी के पत्ते 
  • अदरक 
  • काली मिर्च 
  • पानी 
  • गुड़ 


इस तरह बनाएं काढ़ा

  • काढ़ा बनाने के लिए 6-7 तुलसी के पत्ते लें और उसके साथ 1/2 चम्मच काली मिर्च, 1 इंच अदरक का टुकड़ा लें और सारी चीजों को कूट लें।
  • अब एक पैन में 2 कप पानी डालें और इसमें सारी कूटी हुई चीजें डालकर पानी को उबाल लें। 
  • जब पानी उबलकर आधा रह जाए तो इसमें 1 चम्मच गुड़ डाल दें। अब आपका काढ़ा तैयार है इसे छानकर चाय की तरह पी लें। 
  • ये काढ़ा पीने से शरीर में गर्मी आ जाएगी और सर्दी जुकाम का असर भी कम हो जाएगा। बारिश के दिनों में ये काढ़ा सीजनल बीमारियों से भी बचाएगा।
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.