Story Content
आज के समय में देश में डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है डेंगू हर किसी को अपना शिकार बना रहा है. यह तो हम सभी जानते हैं कि डेंगू का बुखार बेहद ही खतरनाक होता है. ऐसे में हमारे शरीर के प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लग जाते हैं और आज के समय में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे हैं कोई भी अस्पताल ऐसा नहीं है, जहां पर डेंगू के मरीजों की कटारे ना लगी हुई हो. ऐसे में राज्य सरकार भी डेंगू जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रहे हैं. लेकिन फिर भी सबसे खतरनाक बात तो यह साबित हो रही है कि डेंगू का संक्रमण सबसे ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बन रहा है. ऐसे में सरकार और माता-पिता के लिए यह परेशानी और चिंता का विषय बन चुका है. वहीं डॉक्टरों का भी यह कहना है की बड़ी संख्या में डेंगू से पीड़ित बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं.
बच्चों में डेंगू के लक्षण
तेज बुखार आना
बहुत ज्यादा उल्टी होना
शरीर में चकत्तों का बनना
नाक और मसूड़ों से ब्लड आना
सिरदर्द और बदन दर्द
बच्चों को डेंगू से कैसे बचाएं
1. डॉक्टर के मुताबिक बच्चों में 5 दिन से लगातार बुखाए आए तो डॉक्टर के पास ले जाएं.
2. जहां रहते हैं, वहां आसपास सफाई रखें.
3. पानी से बर्तन और टंकी को रोजना तौर पर साफ करते रहें.
4. कूलर का पानी बदलते रहें और उसमें पेट्रोल की कुछ बूंदे डालें.
5. सुबह और शाम बच्चों को बाहर न जाने दें.
6. बच्चों का शरीर ज्यादा ठंडा हो रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.