Story Content
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. तस्वीरों में कैटरीना और विक्की दोनों साफ दिखाई दे रहे हैं. जहां कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है तो वहीं विक्की कौशल क्रीम कलर की शेरवानी पहने दिखाई दिए हैं. कैटरीना के साथ इन तस्वीरों में उनके परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं. शादी की कोई तस्वीर लीक ना हो इसकी पूरी कोशिश की गई थी लेकिन दूल्हा-दुल्हन की ये तस्वीर सामने आ गई है.
विक्की और कैटरीना की इन तस्वीरों का इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे थे. आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया और दूल्ह-दल्हून का दीदार लोगों ने कर ही लिया. वहीं, अब दोनों एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देने जा रहे हैं. आज रात को ही फोर्ट बरवाड़ा में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. अब दोनों अधिकारिक तौर पर एक-दूसरे के हो गए हैं. करीबियों और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है. फोर्ट बरवाड़ा में दोनों की शादी के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई. मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हे की एंट्री भी जबरदस्त अंदाज में हुई थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.