Story Content
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की हाई प्रोफाइल शादी के लिए कटरीना- विक्की के साथ दोनों का परिवार और कुछ गेस्ट भी वेडिंग वेन्यू सिक्स सेंसस होटल पहुंच चुके हैं. जल्द ही दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में दोनों की शादी के फंक्शनस आज यानी 7 दिसंबर से शुरू हो गए हैं. दोनों ही सेलेब्स की आज संगीत सेरेमनी है. वहीं कल यानी 8 को हल्दी- मेंदी का प्रोग्राम रखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक शादी हिन्दु और क्रिश्र्चियन दोनों ही तरह से की जाएगी. इसी बीच मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. शादी की भागा-दौड़ी में सिक्योरिटी का भी कड़क इंतज़ाम कराया गया है.
मेहमानों को बाउंसरों ने वापस भेजा
आपको बता दें सुरक्षा इस तरह मुस्तैद की गई है कि बिना स्टीकर लगी गाड़ी लेकर आए मेहमानों को बाउंसरों ने होटल के गेट से ही वापस भेज दिया. दरअसल कटरीना कैफ की शादी में आने वाले मेहमानों को कोड अलॉट किये गए है. साथ ही जिन वहानों में मेहमान होटल आ रहे हैं उन्हें स्टीकर दिए गए हैं. बिना स्टीकर की गाड़ियो को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. मंगलवार सुबह 4 बजे सवार होकर आए मेहमानों को सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा के प्रवेश द्वार से ही बाउंसर और होटल स्टाफ ने वापस भेज दिया.
ये भी देखें- दर्दनाक! फरीदाबाद में बीच सड़क युवक पर बेरहमी से हथौड़े से हमला, Video Viral
Comments
Add a Comment:
No comments available.