Hindi English
Login

गंभीर बीमारी से जूझ रहे वरुण धवन, नम हुई एक्टर की आखें

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'भेदिया' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं अब वरुण धवन ने खुलासा किया है कि वे वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 05 November 2022

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'भेदिया' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं अब वरुण धवन ने खुलासा किया है कि वे वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ. इसी के साथ वरुण एक शख्स को याद कर फूट-फूट कर रोने लगे.

वरुण ने बताया अपना दर्द

वरुण धवन ने कोरोना महामारी के बारे में बात करते हुए कहा, जिस क्षण हमने दरवाजे खोले, क्या आपको नहीं लगता कि हम उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए हैं? यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वे बदल गए हैं? मैं लोगों को देखकर और भी ज्यादा मेहनत कर रहा था. दरअसल, मैंने अपनी फिल्म जुग जुग जियो के साथ इतनी मेहनत करनी शुरू कर दी थी कि ऐसा लगा कि मैं चुनाव के लिए दौड़ रहा हूं. पता नहीं क्यों, लेकिन मैंने खुद पर इतना दबाव डाला.

वेस्टीबुलर हैपोफिंक्शन नाम की बीमारी

इसके आगे वरुण धवन ने बताया कि हाल ही में मैंने ऐसा करना बंद कर दिया है मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ था मुझे वेस्टीबुलर हैपोफिंक्शन नाम की बीमारी है जिस वजह से मैं काफी परेशान रहा हूं लेकिन इसके बाद भी मैंने मेहनत की हम सब इस रेस में हैं लेकिन क्यों है यह कोई नहीं पूछ रहा है मुझे लगता है कि सबका जीवन में एक मकसद होता है मैं अपना मकसद खोजने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि लोग भी ऐसे करेंगे. इतना ही नहीं आपको बता दें कि वेस्टीब्युलर हाइपर्फंक्शन इस तरह का काम से जुड़ी हुई बीमारी है इस बीमारी में आपके कान के अंदर असर पड़ता है और साथ ही बॉडी का बैलेंस भी बिगड़ने लगता है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.