Hindi English
Login

मॉर्डन बनकर बोर हुई उर्फी, लहंगा पहन कहर ढा रही है एक्ट्रेस

मॉडर्न और बोल्ड लुक के बाद अब उर्फी जावेद को ट्रेडिशनल लुक पसंद आ गया है. फेस्टिव सीजन की बात है तो ऊंट पतंग के कपड़ों को छोड़कर उर्फी ने एक अलग लुक अपनाया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 06 October 2022

मॉडर्न और बोल्ड लुक के बाद अब उर्फी जावेद को ट्रेडिशनल लुक पसंद आ गया है. फेस्टिव सीजन की बात है तो ऊंट पतंग के कपड़ों को छोड़कर उर्फी ने एक अलग लुक अपनाया है. पता नहीं हसीना को अचानक ऐसा क्या हो गया कि उनका अजीब फैशन सेंस पारंपरिक पोशाक में बदल गया है. अब एक बार फिर जावेद लहंगे में नजर आ रही हैं उर्फी, लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि क्या ये वाकई वही उर्फी है. उर्फी अब ब्लू कलर के लहंगे में अपना अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं.


लहंगे में नजर आ रही हसीना

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का नया लुक छाया हुआ है. इस बार हसीना लहंगे में नजर आ रही हैं और उनके इस लुक की किसी को उम्मीद नहीं थी. उर्फी अपने अलग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस नेकलेस से उन्होंने लहंगा पहनकर फैंस को हैरान कर दिया है. हालांकि उन्होंने लहंगा भी पूरे स्टाइल के साथ पहना है. लो वेस्ट लहंगा बांधकर उर्फी ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. इस पर उनका डिजाइनर ब्लाउज भी उर्फी को बेहद यूनिक लुक दे रहा है.

शोहरत तो मिली लेकिन काम नहीं

हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें उर्फी का ये अंदाज पसंद नहीं आया है. कुछ लोग उर्फी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ हसीना के ये तेवर भी नहीं भाई. यहां तक ​​कि उर्फी का ये अवतार भी उन्हें इम्प्रेस नहीं कर पाया. वैसे तो उर्फी एक्टिंग में अपनी पहचान बनाने के लिए मुंबई आई थीं, लेकिन कुछ सालों तक टीवी सीरियल्स में छोटे-छोटे रोल करने के बाद अब हसीना बेरोजगार हैं. बिग बॉस के बाद उर्फी को शोहरत तो मिली लेकिन काम नहीं मिला.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.