Story Content
कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की दो डोज़ वाली नीति अभी भी जारी रहेगी. इस नीति में कोई बदलाव नहीं होगा. केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोविशील्ड (Covishield) की तय खुराकों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा पहला डोज लगने के 12 हफ्ते बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. कोवैक्सिन पर भी तय नियम लागू होगा. मतलब ये है कि वैक्सीन की डोज़ के नियम जो तय किए गए थे वो बिल्कुल तय रहेंगे.
{{read_more}}
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव को लेकर राज्य सरकारें तैयारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों में अबतक जो भी कोरोना पॉजिटिव के मामले आये हैं वो असिम्प्टोमैटिक हैं और गंभीर मामले कम है. पॉल ने कहा कि अगर वायरस वेरिएंट करता है तो बच्चों पर खतरा बढ़ सकता है.
{{read_more_top}}
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पूरी तैयारी है. लक्षणों के बारे में उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव बच्चो में बुखार, खांसी, जुकाम, निमोनिया जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.