Hindi English
Login

Biggboss17 : Vicky Jain-Ankita Lokhande कब लेंगे तलाक, जानें पूरा मामला

बिग बॉस 17 इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। घर में हर दिन नए-नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं. खासकर इस सीजन में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 21 December 2023

बिग बॉस 17 इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। घर में हर दिन नए-नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं. खासकर इस सीजन में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों को कई बार एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा गया था. हालिया एपिसोड के नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हुई. वहीं विक्की जैन को आयशा खान से मजाक करना महंगा पड़ गया. विक्की और आयशा ने मजाक-मजाक में कुछ ऐसा कह दिया जो अंकिता को पसंद नहीं आया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी कहानी.

दरअसल, आयशा विक्की से उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछती हैं। इस पर विक्की कहते हैं कि शादीशुदा आदमी कभी नहीं बता सकते कि उन्हें कितना दर्द सहना पड़ता है, तभी उनकी बात सुन रही अंकिता गुस्से से लाल हो गईं। टैब अंकिता विक्की से पूछती है कि उसने ऐसा क्यों कहा?

विक्की से तलाक लेना चाहती हैं अंकिता?

इसका जवाब देते हुए विक्की कहते हैं, "मैं कभी नहीं बता सकता कि मैं कैसा महसूस करता हूं। शादीशुदा लोगों, खासकर पुरुषों को इन सब चीजों से गुजरना पड़ता है।" तब अंकिता कहती हैं, "इतना कष्ट सह रहे हो तो मेरे साथ क्यों हो। चलो तलाक ले लेते हैं। मैं तुम्हारे साथ घर नहीं जाना चाहती।" यह कहते हुए पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं और उन्होंने आयशा से बात करते हुए कहा, ''मुझे पता है कि विक्की मुझसे प्यार करता है लेकिन मैं उससे जो चाहती हूं वह मुझे नहीं मिल रहा है. कभी-कभी मुझे लगता है कि वह मुझे कंट्रोल कर रहा है. और वह मुझ पर हावी हो रहा है.'' देखा कि जब भी मेरी किसी पुरुष प्रतियोगी से लड़ाई होती है तो वह मुझे कैसे रोकते हैं।''

आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में अंकिता और विक्की का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। दरअसल, घर में दो महीने से ज्यादा समय बिताने के बाद भी यह कपल छोटी-छोटी बातों पर झगड़ता नजर आ रहा है, जिससे उनके बीच काफी कड़वाहट आ गई है। विकी को अंकिता के लिए सबसे जहरीला करार दिया गया है, वहीं फैंस एक्ट्रेस पर काफी दया दिखा रहे हैं और उनका मानना है कि विकी अंकिता के लिए परफेक्ट इंसान नहीं हैं। पुराने एपिसोड्स में भी दर्शकों ने देखा कि कैसे विक्की ने खाना पकाने को लेकर खानजादी के साथ लड़ाई में अंकिता को नीचा दिखाने से पहले दो बार भी नहीं सोचा। उन्होंने उन्हें अपनी पत्नी से भी बेहतर कुक बताया और इससे अंकिता बेहद दुखी हो गईं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी दोनों ने तलाक की बात कही थी. अंकिता ने विक्की पर उनका फायदा उठाने का भी आरोप लगाया था.

आपकी बेटी अंकिता लोखंडे ने दिसंबर 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की। दोनों ने इसी साल अक्टूबर में बिग बॉस 17 के घर में एक साथ एंट्री की थी। या फिर इस घर में अक्सर इन्हें एक-दूसरे से तीखी नोंक-झोंक और नोंक-झोंक करते हुए देखा जाता है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.