Hindi English
Login

डिप्रेशन में रह चुके हैं ये सितारें, मजबूत हौसलों से जीते जंग

एक आम आदमी का डिप्रेशन तो समझ में आता है लेकिन हर तरफ से भरा-पूरा व्यक्ति जिसके पास बेशुमार दौलत है हम सोचते हैं कि इन व्यक्तियों को किस तरह का डिप्रेशन हो सकता है लेकिन धन-दौलतकितना भी क्यों ना हो डिप्रेशन हर किसी को अपना शिकार बना लेता है।

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | मनोरंजन - 04 June 2024

एक आम आदमी का डिप्रेशन तो समझ में आता है लेकिन हर तरफ से भरा-पूरा व्यक्ति जिसके पास बेशुमार दौलत है हम सोचते हैं कि इन व्यक्तियों को किस तरह का डिप्रेशन हो सकता है लेकिन धन-दौलतकितना भी क्यों ना हो डिप्रेशन हर किसी को अपना शिकार बना लेता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक कहावत बहुत मशहूर है। ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया के आगे व्यक्ति का अपना अस्तित्व भी फीका पड़ जाता है, वैसे तो दिखावे के लिए हर एक कलाकार हंसते हुए ही नजर आता है, लेकिन हर हंसी के पीछे बहुत बड़ा दुख छुपा हुआ होता है। सेलिब्रिटीज को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी में बहुत संघर्ष करना होता है। कई बार ऐसा हुआ है कि यह सितारें अपनी जिंदगी में तनाव में आ जाते हैं की आत्महत्या का कदम भी उठाना पड़ता है, वहीं इंडस्ट्री के कई ऐसे कलाकार हैं, जो डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं और अपने बुलंद हौसलों से इससे बाहर भी आ चुके हैं।

दीपिका पादुकोण

यह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री हैं। आज भले ही दीपिका पादुकोण बेहद कामयाब और खुशहाल जिंदगी जी रही है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। अभिनेत्री को इतना ज्यादा तनाव था कि वह खुदकुशी करने को भी मजबूर थी। अभिनेत्री अपनी स्थिति का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान भी कर चुकी हैं, लेकिन अब दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल तरीके से जी रही है।

इलियाना डी'क्रूज़

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज आज दो बच्चे की मां बन चुकी है और वह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी मजे से जीती हैं। आज के समय में इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड से दूरियां बन चुकी है और उन्होंने एक छोटा सा संसार बसा लिया है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब इलियाना डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री ने जब अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, तो उस वक्त लोगों ने बच्चे के पिता को लेकर अभिनेत्री पर कई सवाल खड़े किए थे उस समय एक्ट्रेस डिप्रेशन में पहुंच गई थी।

मनोज बाजपेई

हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से लोगों को खुश करने वाले मनोज वाजपेई जिंदा दिल इंसान हैं। वह बेहद ही खुश मिजाज हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा भी था जब अभिनेता खुद को खत्म करने के बारे में सोचते थे। मनोज बाजपेई ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि, संघर्ष के दौरान वह डिप्रेशन में जा चुके थे और उनके मन में खुदकुशी करने का ख्याल भी आया था लेकिन उन्होंने अपने बुलंद हौसलों से इस विचार को खत्म किया और आगे बढ़ गए।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.