Hindi English
Login

साजिद खान पर कई बार भड़क चुकी है ये लड़कियां, लगाए है कई संगीन आरोप

साजिद खान हों या राज कुंद्रा शर्लिन चोपड़ा ने हर मामले में खुलकर बात की है. शर्लिन जितनी बोल्ड होती हैं उतना ही खुलकर बोलती हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 07 June 2023

साजिद खान हों या राज कुंद्रा शर्लिन चोपड़ा ने हर मामले में खुलकर बात की है. शर्लिन जितनी बोल्ड होती हैं उतना ही खुलकर बोलती हैं. साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाने वालों में शर्लिन भी शामिल थीं. उसने सादिद पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने और उसे असहज महसूस कराने का आरोप लगाया.

मंदाना करीमी

मंदाना करीमी ने न सिर्फ साजिद पर आरोप लगाए थे, बल्कि अब जब वह बिग बॉस 16 में पहुंच गए हैं तो उन्होंने गुस्से में आकर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया है. मंदाना ने मी टू मूवमेंट के दौरान साजिद को कटघरे में खड़ा किया था.

डिंपल पॉल 

2020 में जब डिंपल पॉल ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. तब काफी हंगामा हुआ था। हैरानी की बात यह है कि डिंपल ने बताया कि यह सब उनके साथ 17 साल की उम्र में हुआ था.

करिश्मा उपाध्याय

सबसे पहले यह जान लें कि करिश्मा उपाध्याय एक पत्रकार हैं जो साजिद खान का इंटरव्यू लेने गई थी. करिश्मा ने आरोप लगाया कि उस वक्त साजिद ने उन्हें काफी असहज कर दिया था.

अहाना कुमरा

कई फिल्मों में नजर आ चुकीं अहाना कुमरा ने मीटू के दौरान साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उस वक्त अहाना ने साजिद पर कई आपत्तिजनक सवाल पूछने का आरोप लगाया था जो बेहद शर्मनाक थे.

सिमरन सूरी

मीटू के दौरान सिमरन सूरी ने भी साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने बताया था कि हिम्मतवाला की शूटिंग के दौरान साजिद ने उन्हें अपने कपड़े उतारने को कहा था. यह घटना साजिद के घर की है जहां सिमरन को खुद साजिद ने बुलाया था.

सलोनी चोपड़ा

सलोनी चोपड़ा फिल्म हाउसफुल 2 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं और इसी दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वो कांप उठीं. मीटू मूवमेंट के दौरान खुद सलोनी ने साजिद के आरोपों के बारे में बताया था कि कैसे उसने उसे जबरदस्ती किया और मना करने पर वह उससे चिढ़ गया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.