Story Content
माता-पिता बनने का अपना एक खुबसूरत एहसास होता है वहीं, बॉलीवुड के स्मार्टेस्ट एक्टर वरुण धवन इस समय अपने आने वाले पेरेंटिंग पीरियड को इंजॉय करने के लिए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद फैंस सरप्राइज हो गए हैं। एक्टर जल्दी ही पिता बनने वाले हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें गुड न्यूज़ साफ नजर आ रही है। पिछले दिनों यामी गौतम ने मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं, अब वरुण धवन भी जल्दी ही पेरेंट्स बनेंगे।
एक्टर ने बताई पत्नी की प्रेगनेंसी
बता दें कि, वरुण धवन और नताशा दलाल के घर में किलकारियां गूंजने वाली है, कपल जल्दी ही आने वाली खुशियों को काफी एंजॉय करने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर वरुण ने एक तस्वीर शेयर करके दी है, जिसमें की नताशा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है। वहीं, वरुण भी इस तस्वीर में पत्नी के बेबी बंप पर किस करते नजर आ रहे हैं एक्टर की इस सरप्राइजिंग फोटो को फैंस दिल खोलकर बधाइयां भी दे रहे हैं।
फैंस लूटा रहे हैं प्यार
वरुण धवन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई सिलेब्रिटीज भी एक्टर को बधाइयां दे रहे हैं। जानवी कपूर ने हार्ट इमोजी शेयर किया है। वहीं, नेहा धूपिया ने पोस्ट पर रिएक्ट किया और कहा "बधाई हो तुम दोनों को"। मलाइका अरोड़ा करण जौहर और अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स ने कपल को अलग-अलग अंदाज में बधाइयाँ दी है।
वरुण धवन का वर्क फ्रंट
एक्टर की वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीडी 18' के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, एक्टर की यह फिल्म 31 में 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है। इसके अलावा यह अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'सिटाडेल' में भी यहां भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.