Story Content
कॉनट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' के पहले गाने का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया है. जानकारी के मुताबिक फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. आगमी महीने यानी सितंबर 2021 में फिल्म 'थलाइवी' को रिलीज़ कर दिया जाएगा. फिल्म का पहला रॉमेंटिक गाना 'तेरी आखों में क्या है' के टीज़र में कंगना रनौत तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री 'जयाललिता' बनी नज़र आ रही हैं. साथ ही गाने में कंगना के साथ अरविंद स्वामी MGR बने दर्शकों को नज़र आएंगे.
फिल्म के गाने में इन दोनों की लव कैमिस्टरी दिखाई गई है. गाने के बोल और म्यूज़िक दर्शकों की पूरानी यादें ताज़ा करते हुए नज़र आ रहे हैं. गाने का टीज़र देख दर्शक काफी इम्प्रेस हुए हैं. जल्द ही पूरा गाना रीलीज़ किया जाएगा. अब देखना ये है की लोगों को कंगना की ये फिल्म और उनकी अदाकारी कितनी पसंद आती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.