Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी 13 मई को 'द केरल स्टोरी' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म ने देश ही नहीं विदेशों में भी तहलका मचा रखा है. ऑस्ट्रेलिया में भी यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अब 'द केरला स्टोरी' के ऑस्ट्रेलिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि फिल्म ने गुरुवार को 15,361 डॉलर और शुक्रवार को 66,580 डॉलर की कमाई की. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 44.76 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
द केरला स्टोरी
बॉक्स ऑफिस पर 'द केरला स्टोरी' का खाता 8.05 करोड़ रुपये के साथ खुला था. इसके बाद से यह फिल्म हर दिन डबल डिजिट में कमाई कर रही है. शनिवार को 11.01 करोड़, रविवार को 16.43 करोड़, सोमवार को 10.03 करोड़, मंगलवार को 11.07 करोड़, बुधवार को 12.01 करोड़, गुरुवार को 12.54 करोड़ और शुक्रवार को 13.23 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह भारत में फिल्म का कुल कारोबार 93.37 करोड़ रुपए हो गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.