Hindi English
Login

'द कश्मीर फाइल्स' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर की 100 करोड़ के पार की कमाई

अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म ने एक ही हफ्ते में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 18 March 2022

अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म ने एक ही हफ्ते में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 

यह भी पढ़ें:इमरान सरकार की राजनीति डगमगाई, पार्टी के सांसद हुए नाराज

द कश्मीर फाइल्स ने नई रिलीज फिल्मों को भी छोड़ा पीछे

आपको बता दें कि, बॉक्स ऑफिस पर अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' का करिश्मा लगातार जारी है. भारत में फिल्म ने 6 दिनों में करीब 80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था, जो आज 100 करोड़ के पार हो गया है. 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंचने वाली इस फिल्म ने स्टार प्रभास की राधे श्याम और आलिया भट्ट की गंगूबाई जैसी बड़ी रिलीज वाली फिल्म भी द कश्मीर फाइल के आगे फीकी पड़ गई है और उनकी कलेक्शन पर भारी प्रभाव पड़ा है. अगर इस फिल्म की कमाई इसी तरह रफ्तार से जारी रही तो ये फ़िल्म 'जय संतोषी मां' का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से बीस गुना ज्यादा कमाई की थी.

यह भी पढ़ें:देशभर में होली का जश्न, राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

सच्ची घटना पर आधारित है द कश्मीर फाइल्स

'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज हुई थी. जो 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर बनी है. यह फ़िल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जो कश्मीरी पंडितो के नरसंहार के पीड़ितों के वीडियो और इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई है. ये फ़िल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष का दिल दहला देने वाला मंजर को दर्शाता है और धर्म, राजनीति, लोकतंत्र और मानवता के तथ्यों पर सवाल उठाता है. इस फ़िल्म की प्रशंसा  पूरे देश में हो रही है और इसे हरियाणा उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में टेक्स फ्री भी किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.