Story Content
टेलीविज़न के एतिहासिक और लोकप्रिय सीरियल महाभारत के एक्टर नीतिश भारद्वाज ने 12 साल बाद अपनी ऑफिसर पत्नी स्मिता से अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया. बता दें नीतिश कुमार ने महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. दर्शकों के मन में उनके लिए इतना प्रेम था कि वो नीतिश कुमार को असल जिंदगी में भी भगवान श्री कृष्ण के रूप में देखते थे. नीतिश कुमार ने पेशे से आईएस ऑफिसर स्मिता संग शादी की थी. कपल का रिश्ता सितंबर 2019 में टूटा था. कपल की दो ट्विन बेटियां हैं जो मां स्मिता के साथ इंदौर में रह रही हैं. एक इंटरव्यू में नीतिश भारद्वाज ने पत्नी स्मिता संग अलग होने की बात का खुलासा किया.
इंटरव्यू के दौरान नीतिश भारद्वाज ने कहा
"हां, मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए सितंबर 2019 में फाइल किया था. मैं उन गहराइयों में नहीं जाना चाहता कि किस वजह से हम दोनों अलग हुए. इस समय मामला कोर्ट में है. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि तलाक, मौत से भी ज्यादा पावरफुल होता है, खासकर तब जब आप एक खालीपन के साथ रह रहे होते हैं."
शादी को लेकर नीतीश ने कहा
"मैं इस इंस्टीट्यूशन में भरोसा रखता हूं, लेकिन मैं इस मामले में खुशकिस्मत नहीं रहा हूं. सच बताऊं तो शादी टूटने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार आप अपने साथी के एटीट्यूड से कॉम्प्रोमाइज नहीं कर पाते हैं तो कभी कम्पैशन की कमी रह जाती है. कभी ईगो आड़े आ जाता है तो कभी आपकी सोच नहीं मिलती है. जब भी रिश्ता टूटता है तो उसमें बच्चे सफर करते हैं. बच्चों पर इन चीजों का बुरा असर पड़ता है और उसके जिम्मेदार पैरेंट्स ही होते हैं."
ट्विन बेटियों को लेकर सवाल
जब एक्टर से पूछा गया कि क्या आपकी अपनी ट्विन बेटियों से बातचीत होती है? तो इस सवाल पर नीतिश भारद्वाज ने जवाब दिया कि "मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहूंगा कि मुझे उनसे बातचीत करने या मिलने की आजादी अभी है या नहीं." वहीं इस मामले को लेकर जब स्मिता को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-Death Anniversary: हरिवंश राय बच्चन नशे से आजीवन दूर रहकर भी मधुशाला पर झूमते रहे
Comments
Add a Comment:
No comments available.