Story Content
एक्टिंग के मामले में मनोज बाजपेयी का तोड़ नहीं है ये बात तो हम सभी जानते हैं। वो कई फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं। उनकी हिट फिल्मों में सत्या और गैंग्स ऑफ वासेपुर शामिल है। एक्टर को इन फिल्मों के लिए किसी भी तरह के प्रमोशन की जरूरत नहीं पड़ी है। एक्टर ने अब इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अहमद खान द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म बागी 2 को क्यों साइन किया था।
इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए मनोज बाजपेयी ने अपनी बात में कहा, 'अहमद खान ने सपने में मिलती है गाने को कोरियोग्राफ किया था और जब उन्होंने मुझे फिल्म में काम करने आग्रह किया, तो मैंने अपनी हामी भर दी। जब उन्होंने गाने को कोरियोग्राफ किया था, तब हम बहुत यंग थे। उनकी उम्र बहुत कम थी।उन्होंने कहा कि मनोज इस फिल्म को बनाने में मेरी मदद करो मैं चाहता हूं कि ये फिल्म सक्सेस हो। किसी दोस्त का ऐसा कहना ही काफी थी और फिर उन्होंने मुझे ब्लॉकबस्टर फिल्म दे दी'।
फैमिली मैन 3 का है फैंस को इंतजार
एक्टर मनोज बाजपेयी ने इस बात की भी जानकारी दी कि बागी 2 उनकी हिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की थी। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरी किसी फिल्म ने 200 करोड़ की ज्यादा की कमाई की होगी'। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म बागी 2 में मनोज बाजपेयी के अलावा टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर जैसे स्टार्स भी शामिल थे। इससे पहले एक्टर मनोज बाजपेयी फिल्म गुलमोहर में दिखाई दिए थे। उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी। अब वो फैंस उनकी वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 का इंतजार कर रहे हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.