Story Content
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने तलाक की खबरों के बीच पत्नी चारू असोपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चारू ने उन्हें उनकी बेटी जियाना से दूर कर दिया है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि चारू व्यूज पाने के लिए बेटी जियाना का इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए राजीव ने कहा- 'मैं आपको बताना चाहता हूं, ये उनका बचपना है। पिछले 1 महीने से मैंने जो कंटेंट बनाया है, वो मेरे परिवार के बिना है। जियाना मेरे साथ नहीं है, वो चारू के साथ है। कंटेंट बनाने के लिए चारू ने जियाना को बखूबी से यूज किया है, ताकि उन्हें व्यूज मिले।'
अपने तलाक के बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा'हम अलग हो रहे हैं। तैयारियां हो रही हैं, पेपर बन रहे हैं। हमें बस अब साइन करना है। हमें तारीख भी मिल गई है। आप सभी को पता चल गया होगा कि अब हम साथ में नहीं है। मैं मेरी बेटी जियाना के लिए हमेशा रहूंगा। राजीव से आगे कहा- ‘चारू यूट्यूब पर बेटी को लेकर न आएं और उसके लालन पालन पर ध्यान दें। मेरी बेटी को मुझसे दूर कर दिया गया है। इनता ही नहीं मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है कि मैं एक बुरा पिता हूं, जो कि गलत हैं। मुझे मेरी बेटी से दूर कर दिया गया है।’मैं अपनी बेटी के साथ समय नहीं बिता पा रहा हूं। इसके लिए मेरी पत्नी कॉर्पोरेट नहीं कर रही है। उसे अपना ईगो साइड रखना होगा।'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चारू और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी। बाद में दोनों के बीच रिश्ते को लेकर दरारा आना शुरू हो गई थी। गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को एक मौका दिया था। लेकिन बात ना बनने के बाद अब वो तलाक लेने जा रहे हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.