Hindi English
Login

सड़क हादसे में हुई सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के 5 लोगों की मौत, बहनोई की गई जान

सड़क हादसे में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों की हुई मौत. ट्रक और सूमो में हुआ भयंकर सड़क हादसा.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 16 November 2021

लखीसराय के सिकंदरा-शेखपुरा एनएच-333 पर हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास मंगलवार यानी आज 16 नवंबर को ट्रक और सूमो में भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मरे हुए लोगों की लिस्ट में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार भी शामिल हैं. सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई लालजीत सिंह की भी इसमें मौत हुई है, जोकि हरियाणा में एडीजी के पद पर तैनात थे. इसके अलावा दो भगिना और दो बाकी रिश्तेदार भी मरने वाले इसमें शामिल हैं.

वहां मौजूद स्थानीय लोगों के मुताबिक जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा भंदरा गांव के लालजीत सिंह की पत्नी गीती देव के शव का दाह संस्कार करने के बाद ड्राइवर सहित 10 लोग सूमो गोल्ड वाहन के जरिए वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान पिपरा गांव मौजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास सामने से आ रही एलपीजी लदे ट्रक के साथ टाटा सूमो की टक्कर हो गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. 

इन लोगों की हुई सड़क हादसे में मौत 

लालजीत सिंह (बहनोई)

अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह

रामचंद्र सिंह

बेबी देवी

अनिता देवी

प्रीतम कुमार (चालक)

ऐसा कहा जा रहा है कि इस हादसे में छह लोगों के अलावा बाकी चार लोग गंभीर रुप से  घायल हुए है. सिकंदरा के अस्पताल में उन्हें इलाज कराने के लिए भेजा गया लेकिन वहां दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.