Story Content
कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. अगर आप फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं जा पा रहे हैं तो अब घर बैठे फिल्म का लुत्फ उठाएं.
फिल्म भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2, 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए खूब कमाई की. सिनेमा हॉल अब तक दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है और फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री
दर्शकों को फिल्म में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. लेकिन अगर किसी वजह से आप सिनेमाघरों में फिल्म देखने नहीं जा पाए तो निराश न हों. फिल्म को लेकर मेकर्स ने बड़ी खुशखबरी दी है. कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. आप घर बैठे मूवी बना सकते हैं और रविवार को खास बना सकते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.