Story Content
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं उनका वह किस्सा जब एक्टर के बेटे ने उनका रोमांटिक सीन देखकर हंगामा कर दिया. सनी देओल ने अपने अब तक के करियर में इंडस्ट्री की कई हीरोइनों के साथ फ्लर्ट किया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार जब अभिनेता जूही चावला के साथ एक रोमांटिक सीन की शूटिंग कर रहे थे तो करण देओल ने इसे लेकर काफी हंगामा किया था.
रोमांटिक सीन शूट
इस बात का खुलासा खुद सनी देओल ने कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर किया. सनी देओल ने बताया कि जब वह एक फिल्म के लिए जूही चावला के साथ रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे तो करण देओल दोनों को देखकर जोर-जोर से रोने लगे. सनी ने आगे बताया कि, 'करण जब बहुत छोटे थे तो मेरे कजिन के साथ मेरी शूटिंग देखने आए थे.
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात
बता दें कि करण देओल ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं वे अपनी फिल्म 'वेल्ले' के प्रमोशन के लिए सनी देओल के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अमीषा पटेल के साथ 'गदर 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.