Hindi English
Login

Manoj Bajpayee की फिल्म की शूटिंग रुकी, ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध

नैनीताल के रामगढ़ प्रखंड के सोनपानी गांव के बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. मनोज बाजपेयी की फिल्म की गांव में शूटिंग का ग्रामीणों ने विरोध किया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 29 May 2021

कोरोना की दूसरी लहर ने इस बार कई राज्यों पर अपना असर दिखाया.  ऐसे में हर तरफ महामारी का खौफ है. आम लोगों के साथ-साथ कई हस्तियां भी इस महामारी की चपेट में हैं.  टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कई सितारे कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. महामारी की दूसरी लहर का असर देखने के बाद अब लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं और एहतियात बरत रहे हैं. इसी क्रम में नैनीताल के रामगढ़ प्रखंड के सोनपानी गांव के बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग रोक दी गई.

ये भी पढ़े:Maharashtra: उल्हासनगर में बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 7 लोगों की मौत

मनोज बाजपेयी की फिल्म की गांव में शूटिंग का ग्रामीणों ने विरोध किया और फिल्म की शूटिंग रोक दी. ग्रामीणों के मुताबिक, कोरोना संकट कम है, ऐसे में वह नहीं चाहते कि इलाके में फिर से महामारी फैले. शुक्रवार को ग्रामीणों ने इलाके में शूटिंग सेट का विरोध किया और इलाके में गोली मारने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक जब कोरोना में सभी काम बंद हैं, लॉकडाउन है तो फिल्म की शूटिंग करना कोविड नियमों का उल्लंघन होगा. संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. अगर कोई अभिनेता और क्रू मेंबर संक्रमित हो जाता है तो यह दूसरों के लिए खतरा हो सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि सोनापानी के ज्यादातर युवा होटल और पर्यटन से जुड़े कारोबार से जुड़े हैं, ऐसे में उनके शूटिंग के लिए आने वाले लोगों के संपर्क में आने की काफी आशंका है.

ये भी पढ़े:Aligarh में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत, कई की गई आखों की रोशनी

बता दें, मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग के चलते बुधवार को क्रू मेंबर्स यहां पहुंचे. क्रू मेंबर्स ने यहां सेट लगाने का काम शुरू किया. सोनापानी के पास जंगल में शूटिंग सेट लगाए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों ने शूटिंग का विरोध करने वाले सेट पर आपत्ति जताई है. फिल्म की शूटिंग के विरोध में ग्रामीण अब बाहर आ गए हैं. उनका कहना है कि कोरोना काल में सभी गतिविधियां बंद होने पर भी शूटिंग संभव नहीं है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.