Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिल्म 'द बकिंघम मडर्स' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस की यह फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं। इससे पहले करीना कपूर फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस फिल्म में करीना कपूर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शाहिद का जिक्र सुनकर मजेदार रिएक्शन दे रही हैं।
करीना कपूर का रिएक्शन वायरल
फिल्म के प्रमोशन के दौरान जैसे ही करीना कपूर के सामने शाहिद का जिक्र किया जाता है एक्ट्रेस हैरान हो जाती हैं। यह नाम सुनते ही ऐक्ट्रेस अपने चेहरे के एक्सप्रेशन को छुपा नहीं पाईं उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के जिक्र पर गजब का रिएक्शन दिया। करीना कपूर डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ प्रमोशन में मौजूद थीं।
फिल्म का किया गया था जिक्र
बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म 'शाहिद' मर्डर मिस्ट्री फिल्म थी जो लोगों को बहुत पसंद आई। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने डायरेक्ट से उनकी फिल्म 'शाहिद' को लेकर सवाल पूछ लिया था। इस बात पर करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर समझकर रिएक्शन दे दिया। करीना कपूर शाहिद के जिक्र पर अपनी आंखें बड़ी-बड़ी करके रिएक्शन देती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.