Story Content
हिंदुजा अस्पताल में सायरा का इलाज कर रहे डॉक्टर निखिल गोखले ने बताया कि उनकी तबियत अब पहले से बेहतर है. उनकी कंडिशन की स्थिरता को देखते हुए सायरा को ICU से डिसचार्ज कर दिया गया है. डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि, ये केस वेंट्रिकुलर फेलियर का था. जिसके लिए एंजियोग्राफी होती, जिसके बाद इस बीमारी का इलाज हो गया, साथ ही बताया कि एंजियोग्राफी की प्रक्रिया के लिए सायरा ने मना कर दिया. इसलिए सायरा को अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया है. इसके साथ डॉक्टर्स ने यह भी बताया की सायरा को डिप्रेशन नहीं है.
धर्मेंद्र ने की सायरा से बात
सायरा बानो की बिगड़ी तबियत को लेकर अभिनेता धर्मेंद्र भी काफी परेशान है. धर्मेंद्र स्वर्गीय दिलीप कुमार और सायरा बानो के काफी करीबी दोस्त रहे हैं. अभिनेता दिलाप कुमार के निधन से उन्हें भी बहुत बड़ा धक्का पहुंचा था. धर्मेंद्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 4 दिन पहले उनकी सायरा बानो से बात हुई थी. जिस दौरान सायरा बानो ने बताया कि उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं हैं. दिलीप कुमार के जाने के बाद सायरा कैसा महसूस कर रही हैं ये बस वही जानती हैं. उनकी हालत की गंभीरता को समझते हुए धर्मेंद्र ने उस समय सायरा से ज्यादा सवाल जवाब नहीं किए. साथ ही धर्मेंद्र ने बताया कि वो जल्द ही सायरा से बात करने की कोशिश करेंगे और उनकी तबियत की जानकारी लेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.