Story Content
सलमान खान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म को लेकर वो काफी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि एक्टर सलमान खान को शूटिंग के दौरान चोट लग गई है और वो जख्मी हो गए। सलमान खान ने खुद फैंस को इस बात की जानकारी अपनी एक तस्वीर के जरिए शेयर की है। तस्वीर में एक्टर सलमान खान के कंधे पर चोट लगी हुई दिखाई दे रही है और उस पर पट्टियां बांधी हुई है। सलमान खान को ये चोट डंबल लगाने की वजह से लगी है।
टाइगर 3 में सलमान खान और शाहरुख खान के बीच कुछ दमदार सीन्स होने वाले हैं, जिनकी शूटिंग अभी मड आइलैंड में चल रही है। इसी शूट से जुड़ी सलमान खान ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बाएं कंधे में चोट लगी हुई दिखाई दे रही है। सलमान खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-जब आपको लगता है कि आप पूरी दुनिया का भार अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं, तो वो कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठाके दिखाओ। टाइगर जख्मी है। #Tiger3
टाइगर 3 में इमरान हाशमी
सलमान खान की इस तस्वीर ने फैंस की चिंता बढ़ाने का काम कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे और यह 10 नवबंर को रिलीज होगी। इस फिल्म के बाद शाहरुख और सलमान नई फिल्म 'टाइगर वर्सेस पठान' की शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान और शाहरुख 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। 'पठान' में जब से फैन्स से शाहरुख के साथ सलमान को देखा है, तब से वो दोनों स्टार्स को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उतावले हो गए हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.