Story Content
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां दी जा रही है। बीते दिनों एक्टर के लिए ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। इस मैसेज में 5 करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी जिस शख्स ने यह मैसेज भेजा था। आज उसने अपनी गलती मानी है और माफी मांगी है। शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया था। शख्स ने यह भी कहा कि मांगी हुई रकम से वह बिश्नोई से सलमान खान की दुश्मनी खत्म करा देगा।
सलमान खान को दी चेतावनी
18 अक्टूबर को ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस रकम के साथ एक्टर को यह भी चेतावनी दी गई थी कि अगर वह पैसे नहीं देते हैं, तो NCP नेता बाबा सिद्दीकी जैसा बुरा हाल किया जाएगा। बता दें कि, बाबा सिद्दीकी की हत्या भी 12 अक्टूबर को हुई थी।
शख्स ने सलमान खान से मांगी माफी
ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शख्स ने मैसेज भेजा था कि, 'इसे हल्के में मत लीजिए। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।' जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था इस नंबर पर माफी मांगने वाला मैसेज भी आया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.