Story Content
सुपरहिट फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र और बॉयकॉट बॉलीवुड जमकर ट्रेंड कर रहा था. फिल्म के हिट होने के बाद बहिष्कार का सिलसिला थम गया. अब एक बार फिर विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं, लेकिन ब्रह्मास्त्र को लेकर नहीं बल्कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को लेकर अब आप सोच रहे होंगे कि उसने ऐसा क्या किया है कि उसके खिलाफ बॉयकॉट गैंग सक्रिय हो गया है. दरअसल, इस विरोध की वजह एक पुराना वीडियो है जो जमकर वायरल हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि कौन सा वीडियो है और इसके पीछे की सच्चाई क्या है.
बॉयकॉट गैंग सक्रिय
विक्रम वेधा की रिलीज में सिर्फ तीन दिन बचे हैं. मेकर्स और टीम फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है. लेकिन एक बार फिर बॉयकॉट गैंग सक्रिय हो गया है. दरअसल इसी नाम से साउथ में एक फिल्म बनी है, जिसमें आर माधवन लीड रोल में हैं. जिसके बाद इस फिल्म को हिंदी में बनाया गया है. अब दर्शकों का कहना है कि जब साउथ का धांसू फिल्म देख चुके हैं तो इसमें अपना पैसा क्यों बर्बाद करें. लोगों ने इस फिल्म को कॉपी पेस्ट तक कह दिया है.
#BoycottVikramVedha pic.twitter.com/4CFm8eOIAo
— SS (@SS92765750) September 27, 2022
यूजर्स का गुस्सा
इसके अलावा सैफ अली खान और करीना कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जब उनके बेटे तैमूर के नाम पर खूब बहस हुई थी. इस वीडियो में सैफ अली खान कह रहे हैं कि वह अपने बेटे का नाम राम नहीं रख सकते और करीना कपूर भी मुगल शासकों की तारीफ करती नजर आ रही हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
तैमूर एक तुर्क शासक था
पुराने वीडियो में सैफ अली खान कह रहे हैं कि जैसे वह अपने बेटे का नाम सिकंदर नहीं रख सकते, वैसे ही राम का नाम भी नहीं ले सकते. ऐसे में उन्हें एक अच्छा मुस्लिम नाम चाहिए था इसलिए उन्होंने तैमूर को चुना. वीडियो में करीना कपूर खान भी गर्व से अपने बेटे का नाम लेती नजर आ रही हैं. बता दें कि तैमूर एक तुर्क शासक था, उसने 14वीं शताब्दी में भारत में खूब लूटपाट की थी और कई लोगों की बेरहमी से हत्या की थी. यही वजह रही कि जब सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तो जनता भड़क गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.