Hindi English
Login

आरआरआर ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, द एलिफेंट व्हिस्परर्श का भी देखने को मिला जलवा

ऑस्कर 2023 में 'बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स' की कैटिगरी में 'हाउलआउट', 'हाऊ डू यू मेजर अ ईयर', 'द मारथा मिचेल इफेक्ट' और 'स्ट्रेंजर ऐट द गेट' जैसी फिल्मों को शामिल किया गया था जिसमें 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' विनर साबित हुई।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | मनोरंजन - 13 March 2023

जिस पल का हम सभी को इंतजार था वो आखिरकार आ ही गया है। फैसला आ चुका है और आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 जीत लिया है! इस गाने ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी अवॉर्ड जीता है। पहले द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटिगरी में ऑस्कर जीत उसके बाद आरआऱआऱ ने इस ऑस्कर जीता। 

ऑस्कर 2023 में 'बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स' की कैटिगरी में 'हाउलआउट', 'हाऊ डू यू मेजर अ ईयर', 'द मारथा मिचेल इफेक्ट' और 'स्ट्रेंजर ऐट द गेट' जैसी फिल्मों को शामिल किया गया था जिसमें 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' विनर साबित हुई। दरअसल ये फिल्म भारत के इतिहास में इस कैटिगरी में जीत हासिल करने वाली पहली फिल्म बन गई है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा ने किया है और इस मंच पर फिल्म को मिला यह सम्मान उन्होंने ही हासिल किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

आरआरआर के गाने नाटू-नाटू का मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था। इसके अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस जीत के बाद ट्वीट कर फिल्म के लिए खुशी जताई। उन्होंने लिखा, 'असाधारण! नाटू नाटू की पॉप्युलैरिटी ग्लोबल है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। एमएम कारावनी, चंद्रा बोस और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई। भारत इस सम्मानित अवॉर्ड को लेकर खुश और गौरवान्वित है।'

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.