Story Content
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती फिर से कमबैक करती हुई नजर आने वाली है। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को काफी टारगेट किया गया था, जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग करियर से दूरी बना ली थी। लेकिन अब वो एमटीवी के शो रोडीज के सीजन 19 से वापसी करने जा रही है। छोटे पर्दे पर वो कमबैक करने वाली है।
हाल ही में दिल्ली में एमटीवी शो रोडीज के सीजन 19 के लिए कर्म या कांड ऑडिशन प्रोसेस हुई, जिसमें रोडीज में गैंग लीडर की भूमिका में नजर आने वालीं रिया चक्रवर्ती भी मौजूद रहीं। इस दौरान रिया चक्रवर्ती ने ऑडिशन देने के लिए पहुंचे लोगों के सामने खुलकर बात की और ये भी बताया कि उन्हें अपनी टीम में किस तरह के लोगों की जरूरत है। इस मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।
रिया चक्रवर्ती ने दिल खोलकर रखी बात
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि- दिल्ली में कंटेस्टेंट्स का उत्साह देखने लायक था। आज यहां आए सभी लड़के और लड़कियों से मुझे जो प्यार मिला है। उससे मेरा दिन बन गया है। वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।' लोग रिया चक्रवर्ती के इस कमबैक को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिखाई दिए हैं।
रिया चक्रवर्ती का एक्टिंग करियर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी एक्ट्रेस की तौर पर की थी। 2009 में उन्होंने एमटीवी इंडिया टीन डीवा के जरिए अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती 'मेरे डैड की मारुती, जलेबी, सोनाली केबल और बैंक चोर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार रिया चक्रवर्ती को एक्टर इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' में देखा गया था।
Comments
Add a Comment:
No comments available.