Hindi English
Login

Release Date Out: जानें फरवरी की किस तारीख में होगी तापसी पन्नू की लूप लपेटा रिलीज़

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट आउट हो चुकी है. आपको बता दें तापसी...

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 08 January 2022

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट आउट हो चुकी है. आपको बता दें तापसी की ये चौथी फिल्म होगी जो सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है. फिल्म लूप लपेटा में दर्शकों को तापसी के साथ ताहिर राज भसीन भी नज़र आएंगे.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

तापसी पन्नू ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म लूप लपेटा 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

तापसी ने फिल्म का एक पोस्टर शयेर कर लिखा-  तू ये शॉर्टकट के लपटे में फसना कब बंद करेगा! क्या सावी इस बार उसे बचा सकता है ? आपको जल्द ही पता चल जाएगा. उन्होंने आगे लिखा- ‘आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया फीचर और एलीप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, लूप लपेटा के लिए तैयार हो जाइए, जो 4 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है.


ये भी पढ़ें-मलाइका अरोड़ा बीमार, नहीं रहेंगी India's Best Dancer 2 के फिनाले का हिस्सा

आपको बता दें फिल्म लूप लपेटा 1998 में आई जर्मनी क्लासिक कल्ट फिल्म 'लोला रेन्नट' का हिंदी रीमेक है. फिल्म लूप लपेटा एक एक्सपेरीमेंटल थ्रिलर फिल्म है. इसमें एक युवती एपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए पहुत सारा ताना बाना बुनती है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.