Hindi English
Login

Ranveer Singh ने शर्टलेस फोटोज़ शेयर कर किया इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई

ऑलवेज़ एनर्जेटिक बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने नए साल के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ शर्टलेस तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया का टैंपरेचर काफी हाई कर दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 02 January 2022

ऑलवेज़ एनर्जेटिक बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने नए साल के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ शर्टलेस तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया का टैंपरेचर काफी हाई कर दिया है. रणवीर एग्जॉटिक लोकेशन पर काफी इंजॉय करते हुए नज़र आए. बीच पर रणवीर शॉर्ट्स पहने और सनग्लासेस लगाए किसी कूल-डूड से कम नहीं लग रहे हैं. आपको बता दें रणवीर सिंह ने अपने लेडी लव दीपिका पादुकोण के साथ New Year  सेलीब्रेट किया. बेहद शानदार तरीके से उन्होंने अपने नए साल की शुरूआत की. तस्वीरों में रणवीर का अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आया.  

रणवीर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरी बाकी की जिंदगी का पहला दिन. 

देखें  तस्वीरें

ये भी पढें- मेकर्स ने फिल्म RRR की रिलीज़ डेट को किया पोस्टपोन, जानें क्या रही वजह

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.