Story Content
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है। इस शो में टप्पू का रोल निभाने वाले एक्टर राज अनादकट वो भी यहां से बाहर हो गए हैं। एक्टर की इस खबर ने फैंस को सदमा देने का काम किया है। राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा कर लिखा है, 'हेलो एवरीवन अब समय आ गया है कि मैं सभी खबरों और बातों पर विराम लगा दूं और बता दूं कि अब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से अलग हो रहा हूं। मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक रूप से नीला फिल्म्स और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ खत्म होता है। ये एक अच्छी जर्नी थी, जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस जर्नी में मेरा सपोर्ट किया।'
इसके आगे राज ने लिखा, 'तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और आप सबका शुक्रिया, जिन्होंने टप्पू के रूप में मुझे पसंद किया। आपका यही प्यार मुझे अच्छा करने की प्रेरणा देता रहा है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को उनके भविष्य के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं जल्दी ही वापस आऊंगा और आप सबको एंटरटेन करूंगा। अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।'
राज अनादकोट ने काफी वक्त पहले ही इस शो को शूट करना बंद कर दिया था। लेकिन उनके शो को छोड़ने पर मुहर अब लगी है। राज ने शो को छोड़ने के पीछे की कोई भी वजह नहीं बताई है। लेकिन माना जा रहा है कि अपने करियर की ग्रोथ के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है। राज ने शो में पहले टप्पू का किरदार निभा रहे भव्य गांधी को रिप्लेस किया था। इन सब चीजों के बाद अब मेकर्स नए टप्पू की तलाश में जुट गए हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.