Story Content
दिल्ली एनसीआर में शनिवार की शुरुआत बारिश की ठंडी बूंदों के साथ हुई. मौसम विभाग द्वारा किए गए पूर्वानुमान में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आईएमडी की मानें तो बारिश खत्म होने के बाद तापमान में तेज गिरावट आएगी और यह 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
22/01/2022: 02:10 IST; Light intensity rain would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida, Gurugram, Faridabad, Manesar, Ballabhgarh) Kurukshetra, Kaithal, Narwana,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 21, 2022
मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी विक्षोभ की नई चेतावनी जारी की गई है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ेगा. आईएमडी ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि इस गड़बड़ी के चलते आज और रविवार को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है और विभाग ने 22 जनवरी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.