Story Content
ओरिजिनल पावर रेंजर्स में से एक आने वाले जेसन डेविड फ्रैंक का आज निधन हो गया है। 49 साल के एक्टर ने अपनी आखिरी सांस ली है। एक्टर और मिक्सड मार्शल आर्टिस्ट का टेक्सास में निधन हुआ है। इस मामले में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। वही फ्रैंक्स ऑन द पावर रेंजर्स के को-स्टार वाल्टर ई. जोन्स ने इंस्टाग्राम पर इस बात को पूरी तरह से कंफर्म कर दिया है। साथ ही गहरा शोक जताते हुए नजर आए। उन्होंने परिवार के एक और लिविंग मेंबर के निधन पर दुख जाहिर किया है।
एक्टर के एजेंट जस्टिन हंट ने अपने एक बयान में कहा,' इस मुश्किल समय में उनके परिवार और दोस्तों की प्राइवेसी का सम्मान करना जरूरी है क्योंकि हम इतने प्यारे शख्स के नुकसान के बारे में बात कर रहे हैं। अपने चाहने वालों, दोस्तों और फैंस के लिए उन्होंने अपना सब कुछ दिया। उनकी कमी खलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 अगस्त 1993 से लेकर 27 नवंबर 1995 तक चलाने वाले शो के पहले सीजन के अंदर फ्रैंक ने टॉमी ओलिवर का रोल निभाया था। इस शो को तीन सेशन के हिसाब से लोगों के बीच उतारा था।
ग्रीन रेंजर के तौर पर वो चौदह एपिसोड के बाद नजर नहीं आए थे। लेकिन उनकी फैन पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें व्हाइट रेंजर और टीम के नए कमांडर के तौर पर वापस बुलाया था। इसके अलावा कराटे में आठवीं डिग्री की ब्लैक बेल्ट रखने वाले फैंक 1996 में 50 एपिसोड के लिए रेड जोरी रेंजर के तौर पर शो में लौटे थे। अगले साल, पावर रेंजर्स टर्बो में, उन्होंने फ्रैंचाइज़ी को परमानेंटली से छोड़ने से पहले एक बार फिर भूमिका निभाई।
Comments
Add a Comment:
No comments available.