Story Content
सावन का महीना शुरू हो चुका है. सावन का महीना शिवजी की भक्ति के लिए जाना जाता है. इस माह भोलेनाथ पर बने गीत भक्तों के बीच खूब सुने जाते हैं. वहीं भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह के गानों को लेकर तो फैंस के बीच खूब क्रेज देखने को मिलता है. पवन सिंह अपने गानों को लेकर वैसे तो देशभर में मशहूर हैं.
वीडियो में पवन सिंह भोले भंडारी के रूप में नजर आ रहे है
सावन शरू होते ही इस बीच पवन सिंह का एक सावन गीत यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने का नाम है ‘गऊरा हो हंस द ना. शिव भक्ति पर आधारित इस गीत को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गऊरा हो हंस द ना गाने के वीडियो में पवन सिंह भोले भंडारी के रूप में नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक्ट्रेस चांदनी सिंह को मां गौरी के रूप में देखा जा सकता है. गाने में भोले भंडारी बने पवन सिंह रूठी हुई माता पार्वती को मनाते नजर आ रहे हैं. गाने का मनमोहक दृश्य आपका मन मोह लेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.