Story Content
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा की 13 मई के दिन सगाई हुई थी। भले ही दोनों की सगाई को काफी वक्त हो गया है। लेकिन अब परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। एक तस्वीर में परिणीति चोपड़ा के होने वाले पति राघव को प्रियंका तिलक लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।
दिल्ली के कपूथला हाउस में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हुई थी। इस खास मौके पर कई सेलेब्स और राजनेताओं ने शिरकत की थी। एक्ट्रेस परिणीति ने अब अपनी सगाई की जो तस्वीरें शेयर की है वो तेजी से वायरल हो रही है। सामने आई तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा अपनी फैमिल संग हर पल को एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस इमोशनल होती हुई भी दिखाई दी है, जिन्हें शांत करने का काम राघव करते हुए नजर आए।
परिणीति चोपड़ा ने लिखा इमोशनल पोस्ट
इस पोस्ट में परिणीति ने लिखा है, 'जब आपको पता लगता है, आप जानते हैं। एक बार नाश्ता साथ किया और मुझे पता था कि मेरी मुलाकात उनसे हुई जो जिनकी ताकत ही उनकी शांति और उनका स्थिर स्वभाव है, जो प्रेरणादायक है। उनका सपोर्ट, ह्यूमर और उनकी दोस्ती काफी खुशी देती है। वो मेरा घर है। हमारी सगाई की पार्टी एक सपने को जीने की तरह थी - एक ऐसा खूबसूरत सपना जिसमें प्यार, हंसी, इमोशन और ढेर सारा डांस भी है। जैसे ही हमने वहां मौजूद अपनों को गले लगाया और उनके साथ सेलिब्रेट किया, हमारी भावनाएं उमड़ने लगीं।' उन्होंने कहा, 'जब मैं छोटी थी तो राजकुमारी वाली कहानियों से काफी प्रभावित रहती थी, मैंने भी कल्पना की थी कि मेरी परीकथा कैसे शुरू होगी। अब से हो गया है और ये उससे भी अधिक खूबसूरत है जैसा मैंने सोचा था।'
Comments
Add a Comment:
No comments available.