Hindi English
Login

देशभक्ति की भावना से भरी है ऑपरेशन वैलेंटाइन, फिल्म में है दमदार डायलॉग

तेलुगु स्टार वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का मोशन पोस्टर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 19 December 2023

तेलुगु स्टार वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का मोशन पोस्टर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था, जिसे देखकर दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया था. फर्स्ट स्ट्राइक के नाम से रिलीज हुआ ये टीजर बेहद रोमांचक है.


टीजर में वंदे मातरम का बैकग्राउंड

फिल्म में वायुसेना की बहादुरी को लोगों के सामने पेश करने की कोशिश की गई है. शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर निश्चित तौर पर सभी फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इसमें लीड एक्टर वरुण तेज के कुछ दमदार डायलॉग्स नजर आ रहे हैं जो लोगों को काफी पसंद आएंगे.

फिल्म की कहानी

टीजर में एक्टर कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे देश के लिए जरूरी है कि हम अपने दुश्मनों को ये याद दिलाएं कि ये देश गांधीजी के साथ-साथ सुभाष चंद्र बोस का भी है. टीजर में वंदे मातरम का बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों में देशभक्ति जगाता है. फिल्म की कहानी वायुसेना के नायकों के अदम्य साहस और देश की रक्षा के लिए उनके सामने आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है.

सच्ची घटनाओं से प्रेरित, 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में वरुण तेज अर्जुन देव की भूमिका में हैं। वहीं, मानुषी छिल्लर राडार ऑफिसर की भूमिका में हैं. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स द्वारा निर्मित और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट और नंदकुमार अब्बिनेनी द्वारा सह-निर्मित है. इस फिल्म से शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. यह फिल्म 16 फरवरी 2024 को तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.