Story Content
मिथुन चक्रवर्ती MithunChakraborty) आज भले ही बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन एक समय अपनी असफलताओं से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या करने की सोची. मिथुन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह लगातार हार से तंग आ चुके हैं. इसी के चलते वह इतना बड़ा कदम उठाने की सोचने लगा. इंटरव्यू में मिथुन ने कहा था कि हारकर वह कोलकाता भी नहीं जा सके. इसी के साथ उन्होंने बताया था कि सभी को संघर्ष करना पड़ता है लेकिन मेरी बात अलग थी.
इसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें मृग फिल्म में नौकरी मिल गई. उन्होंने इस फिल्म में इतना शानदार अभिनय किया कि उन्हें उनके काम के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया. इसके बाद मिथुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हालांकि मिथुन चक्रवर्ती ने युवाओं को यही संदेश दिया था कि बिना लड़े जीवन का अंत कभी नहीं होता। आज देखा जा सकता है कि मिथुन की लड़ने की इच्छा उन्हें कहां ले गई है. उनकी गिनती दिग्गज सितारों में होती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.