Story Content
टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' जल्द ही अपने 16वें सीजन के साथ शुरू हो रहा है. एक के बाद एक शो के सभी कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. अब सलमान के शो में बंगाली एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां नजर आ सकती हैं.
नुसरत जहां को अप्रोच किया
'बिग बॉस 16' के मेकर्स ने नुसरत जहां को अप्रोच किया है, जिसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि एक्ट्रेस शो के नए सीजन में नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो फैंस नुसरत की जिंदगी को करीब से जान पाएंगे. हालांकि अब तक न तो नुसरत और न ही 'बिग बॉस' के मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने आया है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं नुसरत
आपको बता दें कि नुसरत जहां इन दिनों काफी बिजी हैं. वर्तमान में, उनके पास विज्ञापन फिल्मों, फिल्मों और राजनीति से संबंधित कई प्रतिबद्धताएं हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. नुसरत पिछले साल ही एक बच्चे की मां बनी हैं. वहीं 'बिग बॉस 16' की बात करें तो इस सीजन में जन्नत जुबैर, राजीव सेन, सुरभि ज्योति, फैसल शेख और पूनम पांडे जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.